I want to convey my knowledge to you through this blog, this is Ayurvedic knowledge. In this Ayurvedic knowledge, every difficulty is a solution to every problem.
मेरा नाम क.मल्होत्रा है। और मैं भारत का निवासी हूं। दोस्तों मेरा यह ब्लॉक बनाने का जो उद्देश्य है। वह सिर्फ इतना ही है, की आयुर्वेद जिसका अर्थ है, 'जीवन से संबंधित ज्ञान' हमारा भारतीय आयुर्विज्ञान इसका उपयोग पूर्व काल में लोग मानव शरीर को निरोग रखने रोगों सेअपने आप को मुक्त रखने और अपनी आयु बढ़ाने के लिए किया करते थे। मेरी आयुर्विज्ञान में बहुत रुचि है, और मैंने आयुर्विज्ञान का बहुत अध्ययन किया है। जितना भी किया है, मेरा इस ब्लॉग के जरिए आप तक इस ज्ञान को पहुंचाना ही मेरा प्रथम उद्देश्य है। आयुर्विज्ञान में हर एक बिमारी, पीड़ा, दर्द हर एक चीज का इलाज और उपाय है।
दोस्तों दिन प्रतिदिन मैं अपने आयुर्विज्ञान के ज्ञान से छोटी बड़ी चीजों को इस ब्लॉग के जरिए आप तक पहुंच आता रहूंगा। और उम्मीद करता हूं, आप इस ब्लॉक के साथ जुड़े रहेंगे।
Social Plugin