मेरा नाम क.मल्होत्रा है। और मैं भारत का निवासी हूं। दोस्तों मेरा यह ब्लॉक बनाने का जो उद्देश्य है। वह सिर्फ इतना ही है, की आयुर्वेद जिसका अर्थ है, 'जीवन से संबंधित ज्ञान' हमारा भारतीय आयुर्विज्ञान इसका उपयोग पूर्व काल में लोग मानव शरीर को निरोग रखने रोगों सेअपने आप को मुक्त रखने और अपनी आयु बढ़ाने के लिए किया करते थे। मेरी आयुर्विज्ञान में बहुत रुचि है, और मैंने आयुर्विज्ञान का बहुत अध्ययन किया है। जितना भी किया है, मेरा इस ब्लॉग के जरिए आप तक इस ज्ञान को पहुंचाना ही मेरा प्रथम उद्देश्य है। आयुर्विज्ञान में हर एक बिमारी, पीड़ा, दर्द हर एक चीज का इलाज और उपाय है।

दोस्तों दिन प्रतिदिन मैं अपने आयुर्विज्ञान के ज्ञान से छोटी बड़ी चीजों को इस ब्लॉग के जरिए आप तक पहुंच आता रहूंगा। और उम्मीद करता हूं, आप इस ब्लॉक के साथ जुड़े रहेंगे।

Translate in English :

My name is K. Malhotra. And I am a resident of India. Friends, what is the purpose of making this block of mine. It is just that, Ayurveda, which means 'knowledge related to life', our Indian medical science, it was used by people in earlier times to keep the human body healthy, keep oneself free from diseases and increase their life. I am very interested in medicine, and I have studied medicine a lot. Whatever I have done, my first objective is to convey this knowledge to you through this blog. In medicine, every disease, pain, pain has a cure and remedy for everything.
Friends, day by day, through my knowledge of medical science, small and big things will continue to reach you through this blog. And I hope you will stay connected with this block.